हापुड़ नगर पालिका क्षेत्र में पंजीकृत भवन स्वामी समय से गृहकर, जलकर जमा कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं लेकिन, लोगों को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले सरकारी विभाग के कार्यालय नगर पालिका का 4.40 करोड़ रुपये का टैक्स दबाए बैठे हैं। नगर पालिका द्वारा बार बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी विभाग टैक्स जमा करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे है।
नगर पालिका क्षेत्र में 46 हजार से अधिक मकान, प्रतिष्ठान समेत सरकारी भवन पंजीकृत हैं। पालिका प्रशासन घरों, प्रतिष्ठानों व सरकारी भवनों को पानी, सीवरेज समेत अन्य सुविधाएं प्रदान कराता है। जिसके लिए प्रशासन अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले भवनों पर कर लगाकर वसूली करने के लिए सरकार ने अधिकृत किया हुआ है।
नगर पालिका क्षेत्र में कुल 48 सरकारी विभागों के कार्यालय पंजीकृत हैं। जिसमें से कुछ विभाग समय से टैक्स अदा कर रहे हैं। लेकिन जिला एवं सत्र न्यायालय, डायट, पुलिस लाइन परिसर, एसडीएम आफिस, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित 11 सरकारी विभाग टैक्स जमा नही कर रहे हैं।
कर निर्धारण अधिकारी एससी भारती ने बताया कि नगर पालिका द्वारा बकायेदारों को टैक्स जमा कराने के लिए नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है।