जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर के मोहल्ला अहाताबस्ती राम निवासी करन वर्मा के खेत से कई बीघा गेहूं की अधपकी फसल काट कर नष्ट कर दी। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसके घर में घुसकर उसे धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
निवासी करन वर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसने बताया कि उसने ठंडी सड़क के पास खेतों में गेहूं की फसल है। दो दिन पहले खेत पड़ोसी पवन कुमार और राजपाल सिंह ने उसके खेत से कई बीघा गेहूं की अधपकी फसल काट कर नष्ट कर दी। जिसका पता चलने पर वह आरोपियों के पास पहुंचा और शिकायत की, तो आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता व गाली-गलौज की।
उस समय मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों का समझौता करा दिया। लेकिन उसके बाद दोनों आरोपी उसके घर में घुस आए। जिन्होंने धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।