हापुड़ शहर में कुत्तों का आतंक जारी है। इस बार शिकार 10 साल का बच्चा बना है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बछलौता में दुकान से सामान लेने जा रहे दस वर्षीय बच्चे पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। इसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर किया है। वहीं, बच्चे के परिजनों ने थाने में तहरीर दी, जिसमे दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गांव निवासी मोनी ने बताया कि पांच दिन पहले उसका दस वर्षीय पुत्र रियांश गांव स्थित दुकान से सामान लेने जा रहा था। रास्ते में गांव निवासी एक व्यक्ति के पालतू कुत्ते ने उसके पुत्र पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने उसके पुत्र को बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। हमले में उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया।
इसके बाद उसने इसकी शिकायत कुत्ते के मालिक से की। इस पर उसने गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।