हापुड़ में राशन की घटतौली रोकने के लिए इस बार ई-वेइंग मशीन से राशन वितरण किया जा रहा है। इस बार राशन नई मशीनों से ही बांटने के आदेश थे, लेकिन पहले दिन ही सर्वर दगा दे गया। सर्वर डाउन होने के कारण कार्ड धारकों को राशन वितरण नहीं हो पा रहा है। राशन डीलरों के साथ कार्ड धारक भी मशीन का विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में डीलरों ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व जिला आपूर्ति अधिकारी राजेश कुमार से शिकायत की है।
पूरे जिले में 15 मार्च से राशन वितरण शुरू हो गया है है। इस बार राशन नई मशीनों से ही बांटने के आदेश थे। सुबह से ही काफी कार्डधारक अपने-अपने कोटे की दुकानों पर पहुंच गए। कार्ड जमा कर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। जब वितरण के लिए मशीन चालू की गई तो सर्वर धोखा दे गया। कई बार प्रयास के बाद भी काम शुरू नहीं हो सका। सर्वर डाउन होने के कारण राशन कार्ड धारकों के अंगूठे नहीं लग पा रहे हैं और उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है।
कार्ड धारक सुबह से लेकर शाम तक राशन के इंतजार में खड़े रहते हैं, लेकिन सर्वर न होने के कारण राशन लिए बिना ही वापस लौट रहे हैं। राशन डीलरों का कहना है कि ई-वेइंग मशीन के सर्वर डाउन होने के कारण सुबह से लेकर शाम तक मशीन लेकर बैठे रहते हैं और पूरे दिन में आठ से दस लोगों को ही राशन वितरण हो पा रहा है।
राशन कार्ड धारक डीलरों पर आरोप लगाकर उनके साथ अभद्रता कर रहे हैं और मशीन का भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रमजान माह चल रहा है और होली का पर्व भी नजदीक है। इस माह राशन कार्ड धारकों को चावल, गेंहू के साथ बाजरे का भी वितरण किया जाना है, वहीं अंत्योदय कार्ड धारकों को सस्ती दरों पर चीनी वितरित की जानी है। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण राशन का इंतजार करना पड़ रहा है।
जिला आपूर्ति अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि लखनऊ से सर्वर में दिक्कत के कारण राशन वितरण में दिक्कत हो रही है। इस संबंध में सर्वर को दुरुस्त करने के लिए शासन को भी पत्राचार किया गया है।