हापुड़ में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला मंडी पाटिया स्थित एक दुकान को शातिर चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चोर दुकान का ताला तोड़ यहां से हजारों की नकदी, दुकान से सामान, कैमरे की डीवीआर चोरी कर फुर्र हो गए।
मिनाक्षी रोड स्थित मोहल्ला शिवचरनपुरा निवासी मुकेश सक्सेना ने बताया कि उसकी मंडी पाटिया में श्री ताज हाऊस के नाम से दुकान है। वह सोमवार की देर रात करीब 11 बजे दुकान को बंद कर घर चला गया था। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे उसने दुकान खोलकर देखा तो यहां सामान बिखरा पड़ा था। दुकान में रखे हुए पैसे व कुछ सामान गायब थे। उसने दुकान की छत पर जाकर देखा तो चोर यहां लगे लोहे के दरवाजे को तोड़कर दुकान में दाखिल हुए थे। चोर यहां से हजारों की नकदी, सामान व कैमरे की डीवीआर चोरी कर ले गए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि दुकानदार की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।