हापुड़ में 2024 लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मंगलवार को डीएम प्रेरणा शर्मा ने कलक्ट्रेट सभागार में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले संवेदनशील और कमजोर बूथों को चिन्हित कर लें, ताकि वहां समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी।
डीएम ने कहा कि संवेदनशील और सुरक्षा की दृष्टि से कमजोर बूथों को मानक के अनुसार चिन्हित किया जाए। दो लोगों के व्यक्तिगत अपराध के आधार पर बूथों को संवेदनशील नहीं बनाया जाना है, बल्कि मतदान प्रभावित को आधार बनाया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि जनपद की जिला बदर, विपरीत मानसिकता, उदंड प्रवृत्ति के व्यक्ति, आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति किसी भी कीमत पर चुनाव को प्रभावित न करने पाएं। उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का इतिहास जांच लें, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिला बदर घोषित व्यक्ति मतदान न करे। सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा असुरक्षित बूथों की सूची उपलब्ध कराने के बाद एसडीएम तथा सीओ परीक्षण के बाद सूची पर निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट संबंधित क्षेत्र के प्रधान, पंचायत सहायक, पंचायत सचिव, चौकीदार के मोबाइल नंबरों की सूची बना लें तथा उनसे निरंतर संपर्क बनाए रखें।
उन्होंने सख्त निर्देश दिया की यदि किसी भी अधिकारी द्वारा चुनाव संबंधी कार्यों में ढिलाई बरती जाएगी तो वह चुनाव के लिए घातक सिद्ध होगा। संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए, साथ ही लापरवाही बरते जाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि चुनाव के लिए जो हैंडबुक उपलब्ध कराई गई है उसके अनुसार काम करें। जमीनी स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट बेहतर जांच कर लें। कोई भी अधिकारी कर्मचारी किसी भी कीमत पर बाहरी व्यक्ति का खाना या अतिथि स्वीकार नहीं करेगा।
एसडीएम शुभम श्रीवास्तव ने अपने मोबाइल नंबर 9717114597 तथा चुनाव कंट्रोल रूम नंबर 2304836, 2304837, 2304838 को बताते हुए कहा कि किसी भी जानकारी को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए संपर्क कर सकते हैं।