जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव में पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने घर में घुसकर व्यक्ति पर लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर तोड़फोड़ कर डाली। बचाव में आई महिलाओं के साथ भी मारपीट कर अभद्रता की। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब दस बजे उसके चाचा खेत से पत्ता गोभी लेकर घर लौट रहे थे। इसी बीच घात लगाए बैठे गांव के ही इमरान, कामिल, महमूद व रागिब ने धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। इसके बाद उसके चाचा ने अपनी जान बचाने के लिए घर में घुसकर दरवाजे की कुंदी लगाकर ली।
लेकिन सभी हमलावर उसकी छत से कूदकर घर में दाखिल हो गए और उसके चाचा को बेरहमी से जमकर पीटा। आरोपियों ने बचाव करने आई परिवार की महिलाओं को भी नहीं बख्शा। महिलाओं को भी जमकर पीटा और अभद्रता की। इतना ही नहीं सभी आरोपी घर में भी तोड़फ़ोड़ कर भाग गए। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि गांव के ही चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।