जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में 49 लाख की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण होगा।
गढ़मुक्तेश्वर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। यहां मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पूर्व में सीएचसी गढ़ के परिसर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाने का निर्णय लिया था।
जिसका प्रस्ताव शासन को बनाकर भेजा गया था। जिसके चलते बुधवार को लखनऊ की टीम गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने अस्पताल परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के लिए भूमि चिंहित की गई। अस्पताल के परिसर में 2500 स्क्वायर फीट भूमि चिंहित की गई। टीम में इंजीनियर मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ से डॉ प्रवीन समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।
हापुड़ सीएमओ-डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी के परिसर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण होगा। टीम ने निरीक्षण कर भूमि चिंहित कर दी है।
शासन से बजट की डिमांड की जायेगी। यूनिट का निर्माण 49 लाख की लागत से होगा। यूनिट बनने से गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के लोगों का मिलेगा।