हापुड़ के दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में अग्निशमन की फर्जी एनओसी लगाकर बीबीए व बीसीए की मान्यता लेने के मामले में कमेटी के पूर्व सदस्य विरेंद्र कुमार पिल्लू की तहरीर पर प्रबंध तंत्र के सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, साथ ही नए पाठ्यक्रमों की मान्यता निरस्त कराने की मांग की है।
रिपोर्ट में सराफा बाजार निवासी वीरेंद्र कुमार उर्फ पिल्लू ने कहा है कि निरीक्षण मंडल की संस्तुति के आधार पर एसएसवी कॉलेज को सीसीएसयू ने 13 जून 2023 को बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम में अस्थायी संबद्धता प्रदान की थी। आरोप है कि उक्त संबद्धता प्राप्त करने के लिए एसएसवी कालेज की प्रबंध समिति के सचिव द्वारा स्वप्रमाणित अग्निशमन विभाग की एनओसी निरीक्षण मंडल के समक्ष प्रस्तुत की थी।
इस एनओसी की सत्यता को लेकर उसने अग्निशमन विभाग से सूचना मांगी थी। विभाग ने स्पष्ट कर दिया कि उनके कार्यालय से ऐसी कोई एनओसी नहीं दी गई है। सीसीएसयू ने भी एनओसी के बारे में जानकारी दी कि यह पत्रावली में नहीं है। इससे स्पष्ट है कि मान्यता फर्जी दस्तावेजों से ली गई है। मामले में विरेंद्र कुमार पिल्लू ने कोतवाली में तहरीर देकर, नए पाठ्यक्रमों की मान्यता रद्द करने और सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कुल मिलाकर इस मामले से जहां नए पाठ्यक्रमों पर खतरा बना है वहीं वर्तमान और पूर्व की कमेटियों के बीच भी मदभेद बढ़ गए हैं। वहीं, वर्तमान सचिव ने दिसंबर 2023 में ही पूरे कॉलेज की फायर एनओसी प्राप्त कर लिए जाने का दावा किया है।
उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, इस मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।