हापुड़ में लोकसभा चुनाव को पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न करने के लिए तहसील सभागार धौलाना में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ डीएम प्रेरणा शर्मा ने बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि अपने कर्तव्य को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाहन करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने एसपी अभिषेक वर्मा के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर पानी और लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए हैं।
धौलाना तहसील सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट प्रत्येक बूथों का निरीक्षण करके मतदान संबंधी आधारभूत संरचनाओं का मिलान कर लें। सभी जोनल और सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा मजिस्ट्रेट के अधिकार प्रदान कर दिए गए हैं। ऐसे में सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए संबंधित एलआईयू, प्रधान, चौकीदार तथा स्थानीय गणमान्य लोगों से व्यक्तिगत संपर्क रखकर वांछित सूचना एकत्र करके प्रशासन को अवगत कराएं।
इसके अलावा सभी जोनल मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्र के संवदेनशील और अतिसंवेदनशील बूथ पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ मतदान केंद्र तक के रास्ते की सुगमता का भी परीक्षण कर लें। किसी मतदान केंद्र पर यदि पूर्व के चुनाव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटी हो तो उसके बारे में अवगत कराएं।
बैठक के बाद डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी अभिषेक वर्मा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय देहरा तथा प्राथमिक विद्यालय गजरिया बूथ का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अधिकारियों का निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार से बूथों पर व्यवस्थाओं में कमी न रहे। पानी, बिजली, रैंप आदि की व्यवस्थाएं देख ली जाएं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार भी मौजूद रहे।