हापुड़ में गढ़ रोड से गोल मार्केट को जाने वाले रास्ते पर एक युवक बाइक के साथ नाले में गिर गया। लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला।
क्षेत्र के गांव वझीलपुर निवासी रिंकू अपने भाई ओम के साथ शुक्रवार शाम गोल मार्केट में मोबाइल लेने के लिए आ रहा था। अतरपुरा पुलिस चौकी से पहले गोल मार्केट जाने वाले रास्ते से पुलिया को पार करते समय रास्ते में खुला हुआ नाला नजर न आने के कारण रिंकू बाइक समेत नाले में जा गिरा।
यह देख वहां मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे और लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक और उसकी बाइक को बाहर निकाला। नाला खुला होने के कारण लोगों ने रोष प्रकट किया है।