हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ शुक्रवार को भी सख्त कार्यवाही की गई। प्राधिकरण की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर 30,600 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध प्लॉट को ध्वस्त किया गया। साथ ही निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण शुरू किया तो और भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। एचपीडीए की कार्यवाही से हड़कंप मच गया।
प्राधिकरण की टीम ने हाईवे-9 पर स्थित ग्राम सिखैड़ा में वेद प्रकाश की 6000 वर्ग मीटर, बिजेंद्र कुमार, सोमवीर सागर, मुकेश शर्मा की 4500 वर्ग मीटर, काली नदी के पास बाबूगढ़ छावनी में हर्षित बाना की 2500 वर्ग मीटर, करीमपुरा रामपुर रोड निकट एसटीपी पर सलाउद्दीन की 8800 वर्ग मीटर, करीमपुरा रामपुर रोड पर मोहम्मद जहीर सलमानी और अशोक त्यागी की 8800 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम में प्रभारी प्रवर्तन तुषार कांत जैन, प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता देशपाल सिंह, महेश चंद उप्रेती, वीरेश राणा व प्राधिकरण का सचल दस्त शामिल था। प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण करें अन्यथा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।