हापुड़ में स्टेशन पर अवैध वेंडरों पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे द्वारा इनका सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद वेंडरों को पहचान पत्र दिया जाएगा।जिसके बाद वेंडर पहचान पत्र के साथ सामान बेच सकेंगे।
रेलवे स्टेशन से रोजाना 48 पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती हैं। जिसमें हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। ट्रेन आते ही प्लेटफार्म पर दर्जनों वेंडर खान पान का सामान बेचने पहुंच जाते हैं। ऐसे में बिना अधिकृत वेंडर ट्रेन में जबरन घुसकर सामान बेचने या अधिक दामों पर बेचने का प्रयास करते हैं। जिसकी अनेक बार अधिकारियों को शिकायत मिलती रहती है।
त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने से वेंडरों की भी संख्या बढ़ जाती है। रेल सफर करते समय किसी तरह की घटनाओं में रेलवे द्वारा अधिकृत किसी वेंडर की संलप्तिता न हो, इसके लिए रेलवे ने सभी वेंडरों का सत्यापन कराने का फैसला किया है। स्टेशन पर 102 वेंडर पंजीकृत हैं जो खानपान की चीजों के साथ अन्य जरूरी सामान बेचते हैं। इन सभी को सत्यापन फार्म दिए गए हैं। कुछ जरूरी जानकारी के अलावा आधार कार्ड व आवश्यक दस्तावेज भी सत्यापन फार्म के साथ मांगे गए हैं। सत्यापन के बाद वेंडरों को पहचान पत्र दिया जाएगा।