हापुड़ जिले के दो केंद्रों पर कल से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा। इसके लिए 796 परीक्षक एवं डिप्टी हेड की ड्यूटी लगा दी गई है। जिले में दो केंद्रों पर मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन के दौरान केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं जिले के 43 केंद्रों पर संपन्न हुई थी। नौ फरवरी को परीक्षाएं समाप्त हो गई थी। जिले में दूसरे जिलों से उत्तर पुस्तिकाओं का स्टॉक पहुंच गया है। हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज और पिलखुवा के मारवाड़ इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन के दौरान केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। वाह्य लोग केंद्रों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। दोनों केंद्रों पर परीक्षक भी मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे। सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है।
सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मूल्यांकन शुरू होगा। परीक्षक को प्रतिदिन हाईस्कूल की 50 और इंटरमीडिएट की 45 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना होगा। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए परीक्षक को 8.30 मिनट तो इंटरमीडिएट के लिए 9.30 मिनट का समय मिलेगा। डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि मूल्यांकन शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा।