जिले के किसानों को लाखों रुपये के आर्थिक नुकसान का लगा झटका
जनपद हापुड़ की मंडी में बंदगोभी की बढ़ी आवक के बाद जिले में इसके दम गिर गए हैं। जिले में 120-130 रुपये में एक कट्टा बिक रहा है।
बुलंदशहर रोड पर अस्थाई मंडी बनाई गई है, जहां प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार होता है। खेतों में अभी 30 फीसदी फसल बची है।
जिसकी सप्लाई स्थानीय बाजार के साथ साथ बाहर की मंडियों में होती है। बंदगोभी का इस्तेमाल सब्जी बनाने से लेकर चाऊमीन, बर्गर आदि में किया जाता है। इसी खासियत के चलते विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट, शादी समारोह में इसकी जबरदस्त डिमांड रहती है।
इस बार शुरूआत में बंदगोभी के एक कट्टे की बिक्री एक हजार रुपये तक हुई थी। इससे किसान गदगद थे। दो महीने से यहां की गोभी मंडियों की रौनक बढ़ा रही है। हालांकि अब फसल अपने पीक पर है और किसान खेतों को खाली करने में लगे हैं।
जिसके चलते बुलंदशहर रोड स्थित अस्थाई मंडी में रोजाना लाखों का कारोबार जरूर पहुंच रहा है। लेकिन अचानक बंदगोभी के दामों के गिरावट आने से किसानों की कमर कट गई है। अब इसका एक कट्टा 120-130 रुपये में बिक रहा है। ऐसे में हजारों किसानों को आर्थिक झटका लगा है।