जनपद हापुड़ के पिलखुवा शहर वासियों के पेयजल की किल्लत दूर करने के लिए जल निगम द्वारा दो ओवरहेड टैंक व पांच नलकूप बनाए जाएंगे। पेयजल पुर्नगठन योजना के तहत 48 करोड़ से कार्य कराया जाएंगा। इनके बनने से घर-घर शुद्ध पेयजल की सप्लाई होगी। जल्द ही केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद पूर्व जनरल वीके सिंह भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ करेंगे।
योजना के तहत नगरीय जल निगम हापुड़ द्वारा पबला रोड जीएस मेडिकल कॉलेज के सामने और बजरंगपुरी मोहल्ले में ओवर हेड टैंक के अलावा पांच नलकूप, 84 किलोमीटर पाइप लाइन और 14700 लोगों को पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। दोनों ओवर हेड टैंक 17 हजार किलोलीटर के बनाए जाएंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल ने बताया कि भूमि पूजन के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री पूर्व जनरल वीके सिंह से समय लिया जा रहा है, अगले दो से तीन दिन में समय मिलने की संभावना है।