दहेज की मांग पूरी ना होने पर महिला को दी जान से मारने की धमकी, 5 पर दर्ज एफआईआर
जनपद हापुड़ थाना कोतवाली इलाके के अंतर्गत मोहल्ला मजीदपुरा निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व मोहल्ले में ही एक युवक से हुई थी।
शादी होने के कुछ दिन बाद से ही उससे अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर हत्या की धमकी दी जा रही है।
पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति समेत 5 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है।