जनपद हापुड़ के पिलखुवा में नगर पालिका परिसर के कांप्लेक्स की 14 दुकानों की (बृहस्पतिवार) 14 मार्च को नीलामी होगी। पालिका खुली बोली के माध्यम से दुकानों की नीलामी करेगी। इसके लिए बोलीदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी है।
पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सभागार में बृहस्पतिवार को खुली बोली के माध्यम से दुकानों की नीलामी की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कराई जा चुकी है। सभी दुकानों की शासकीय दर निर्धारित भी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि दुकानों की नीलामी से होने वाली आय को शहर के विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा।