हापुड़ जिले में पांच हजार से अधिक 70 हजार बिजली बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे। गांवों में कैंप के दौरान धार्मिक स्थलों से निगम के अधिकारी एलान करा रहे हैं। चोरी के प्रकरणों में जुर्माना नहीं देने वालों की आरसी जारी की जा रही हैं। उपभोक्ताओं को पहले फोन पर भी चेतावनी दी जा रही है।
तीनों डिवीजन में 2.90 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, इसमें करीब 70 हजार घरेलू उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर पांच हजार से अधिक की बकायेदारी है। 10 हजार से अधिक के बकायेदारों की संख्या भी 12 हजार के पार है। ऐसे में निगम के अधिकारी राजस्व वसूली को लेकर अब सख्ती बरतने लगे हैं।
बिजलीघरों से जुड़े शहर, गांवों में हर रोज कैंप लगाने के आदेश हैं। इसी क्रम में कैंप वाले दिन निगम के अधिकारी धार्मिक स्थलों से ऐलान करा रहे हैं, जिसमें पांच हजार से अधिक बकायेदारी पर कनेक्शन काट देने की चेतावनी दी जा रही है। हालांकि कैंप में राजस्व आ जरूर रहा है, लेकिन उस हिसाब से वसूली नहीं हो रही जितने की जरूरत है।
जिले के तीनों डिवीजन में नेवर पेड वाले उपभोक्ताओं की संख्या आठ हजार के पार है। इन उपभोक्ताओं ने कनेक्शन होने के बाद से एक बार भी बिल जमा नहीं कराया है। इन उपभोक्ताओं से अधिकारी लगातार संपर्क कर रहे हैं, लेकिन बिल जमा नहीं हो रहा।
अधिशासी अभियंता आदित्य भूषण भारती- ने बताया की जिन उपभोक्ताओं पर पांच हजार से अधिक की बकायेदारी है, ऐसे उपभोक्ता बिल जमा करा दें। उनके कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।