हापुड़ में सोमवार को चांद दिखने के बाद मंगलवार से रमजान माह की शुरुआत हो रही है। बाजार में खरीदारी के लिए देर रात तक बाजार गुलजार रहे। लोगों ने सहरी के लिए जरूरत की सामग्री खरीदी। साथ ही मस्जिदों में भी रौनक बढ़ गई।
हापुड़ समेत देशभर में आज से माह-ए-रमजान का शुभारंभ हो रहा है। इस्लाम में रमजान माह का विशेष महत्व है। पूरे एक माह रोजा रखकर अल्लाह को याद किया जाता है। दुआ की जाती है। पूरे माह तरावीह की नमाज होती है। मुकद्दस रमजान में पाबंदियों के साथ लोग पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं और कुरान-ए-करीम की तिलावत भी होती है। शाम के समय लोगों ने सहरी में खाने के लिए खजला, सेंवई, दूध व अन्य सामान खरीदना शुरू कर दिया है।
रमजान माह को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही बाजारों की रौनक देखते ही बन रही हैै। देर रात तक बाजार खरीदारों से गुलजार रहा। नगर के बुलंदशहर रोड, मजीदपुरा, कोटला सादात, सिकंदर गेट और पुराना बाजार में लोगों ने जरूरत का सामान खरीदा। मस्जिदों में भी रमजान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।