जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव में घर में घुसकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने नाबालिग के साथ की छेड़छाड़। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है। पांच फरवरी को वह रिक्शा चलाने के लिए घर से बाहर गया था। इसी दिन शाम करीब साढ़े आठ बजे उसकी पत्नी घर में खाना बना रही थी और उसकी नाबालिग पुत्री एक कमरे में खेल रही थी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला अरमान पुत्र सगीर मौका देखकर उसके कमरे में घुस आया और और उसकी बेटी से छेड़छाड़ करने लगा।
बच्ची के शोर मचाने पर उसकी पत्नी कमरे में पहुंच गई। जिसे देख आरोपी अरमान मौके से फरार हो गया। शाम को घर पहुंचने पर उसकी पत्नी ने यह बातें उसे बताई। वह अपनी पत्नी को साथ लेकर थाने पहुंचा और इसकी शिकायत पुलिस से की। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया है।