जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र से चार युवकों ने जमकर मारपीट की और गंभीर रूप से घायल कर दिया। पिटाई के दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस नें मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बिहूनी निवासी सतवीर सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार की देर शाम थाने में तहरीर दी है। जिन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 12 बजे उसका बेटा राहुल चौहान बोर्ड की परीक्षा देने के लिए सालारपुर गांव में स्थित इंटर कॉलेज जा रहा था। रास्ते में बिहूनी के ही रहने वाले विवेक त्यागी उर्फ मिंटू, सत्यम, शिवम उर्फ शिवा और हर्ष ने उसे रोक लिया।
आरोपियों ने बिना किसी कारण ही उसके साथ अभद्रता और गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने जमकर बेरहमी से पिटाई कर उसे घायल कर दिया। वहीं आरोपियों ने पिटाई करते हुए उसका वीडियो भी बना लिया। जिसे वायरल कर दिया। थाना प्रभारी सुरेश चंद ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।