हापुड़ के मौसम में सुधार होने के बाद भी ट्रेनों के संचालन में अभी भी सुधार नहीं हो पा रहा है। ट्रेनों का संचालन अभी भी गड़बड़ाया हुआ है। ट्रेन देरी से आने के कारण यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है। यात्री परेशान हो रहे है।
मौसम में सुधार होने के बाद भी ट्रेनों की बिगड़ी चाल सुधरने का नाम नहीं ले रही है। रक्सौल जंक्शन से आनंद विहार जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस छह घंटे, कामाख्या जंक्शन से चलकर आनंद विहार को जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस पांच घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे 20 मिनट की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची।
वहीं प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनट, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटे, टनकपुर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली पूरनगिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची।
पिछले कई दिनों से लगातार घंटों की देरी से चल रही मुरादाबाद गाजियाबाद मेमू एक्सप्रेस के संचालन में सुधार दिखा और आधा घंटे की देरी से पहुंची। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने कहा कि ट्रेनों के संचालन में सुधार का प्रयास किया जा रहा है।