हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जसरूपनगर कॉलोनी में बुधवार रात चढ़त के दौरान कुछ युवकों का बरातियों से विवाद हो गया। आरोपियों ने बरातियों को दौड़-दौड़ाकर पीटा और दूल्हे को जान से मारने की धमकी दी। लड़की के पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
मोहल्ला जसरूपनगर कॉलोनी निवासी बैनामी ने बताया कि बुधवार रात उसकी पुत्री की शादी थी। देर रात करीब नौ बजे चढ़त के दौरान गांव के कुछ अराजक किस्म के लोग बरात में शामित होकर नाचने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने बरातियों के साथ अभद्रता करते हुए जमकर पीटा।
इस दौरान पुलिस को सूचना दी। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। लेकिन पुलिस के जाने के बाद आरोपी दोबारा पहुंचे और फिर बरातियों को पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं दूल्हे को जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह ग्रामीणों ने मामला शांत कराकर पुत्री का विवाह संपन्न किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।