जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव हिरनपुरा में शादी में गए युवक पर उसके ही गांव के युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली युवक के कान के पास से गुजर गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव सादुल्लापुर निवासी प्रिंस कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की रात हिरनपुरा निवासी रिश्तेदार के घर शादी के कार्यक्रम में गया था। उसके ही गांव का रहने वाला दीपांशु भी शादी समारोह में मौजूद था।
कार्यक्रम के दौरान दीपांशु से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। जिसने बिना सोचे समझे जान लेने के उद्देश्य तमंचे से गोली चला दी। गोली युवक के कान के पास से गुजर गई। जिससे वह बाल-बाल बचा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।