हापुड़ में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान बृहस्पतिवार को दोनों पालियों में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में रसायन विज्ञान की परीक्षा में एसएसवी इंटर कालेज में पर्ची के माध्यम से एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ा गया। जबकि एक लिपिक मोबाइल फोन के साथ दबोच लिया गया। उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
बृहस्पतिवार को हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली में कराई गई। जिसमें पंजीकृत 15923 में से 15367 ने भाग लिया, जबकि 556 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। जबकि इंटरमीडिएट की व्यावसायिक शिक्षा की परीक्षा में 194 में से 188 ने परीक्षा में भाग लिया। शाम की पाली में इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान और समाज शास्त्र की परीक्षा में 7833 में से 7427 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया और 406 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान सचल दस्ते ने एसएसवी इंटर कॉलेज में एक छात्रा को रंगे हाथ नकल करते हुए पकड़ा। जिसके पास पर्चियों मिली। जबकि मेरठ रोड स्थित श्री शांति स्वरूप इंटर कॉलेज में लिपिक सौरभ कुमार को मोबाइल के साथ दबोच लिया। डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट को पत्र भेजा गया है। बोर्ड परीक्षा में जिले में पहला नकल का मामला प्रकाश में आया है।