हापुड़ में महाशिवरात्रि पर्व शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। जिलेभर के शिवधाम और शिवालयों में जलाभिषेक होंगे। सभी शिवालयों को जगमग लाइटों से सजाया गया है। नगर के सबली और छपकौली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। छपकौली और सबली स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को रात्रि 9.58 बजे से कांवड़िये भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे।
शिवरात्रि की पूर्वसंध्या से ही शिवभक्तों के जत्थे बम-बम भोले, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे। जिले के सभी शिवालय और खासकर गांव सबली और छपकौली स्थित शिव मंदिर में हजारों शिवभक्त पवित्र गंगाजल से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे।
महाशिवरात्रि पर हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की भीड़ उमड़ती है। मंदिरों में इसके चलते कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं, जिसे अंतिम रूप दे दिया गया है। महाशिवरात्रि को देखते हुए मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शिवालयों को मंदिरों को बिजली की रंग-बिरंगी झालरों से, काफी खूबसूरत ढंग से सजाया गया।
हरिद्वार व ब्रजघाट से गंगाजल लेकर कांवड़िये शिवालयों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। सड़कों पर बम भोले और हर-हर महादेव के जयघोष गूंज रहे हैं। वाहन पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त की गई है। कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बैरिकेंडिंग की गई है।