जनपद हापुड़ के पिलखुवा पबला रोड स्थित सीएचसी में तैनात दोनों महिला चिकित्सक 25 मार्च तक अवकाश पर हैं। इसके चलते वहां पर पहुंचने वाली महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में महिला मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शहर के अलावा दूर दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं दवाएं लेने आती हैं। इसी के कारण स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी में दो महिला चिकित्सकों की तैनाती की हुई है। एक महिला चिकित्सक बच्चों की बोर्ड परीक्षा होने के कारण लंबे अवकाश पर चली गई। वहीं, दूसरी भी दो दिन पहले विदेश से बेटी के आने के कारण 25 मार्च तक अवकाश पर हैं। दोनों चिकित्सकों के एक साथ छुट्टी पर जाने के कारण महिला मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश महिलाओं को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।
सीएचसी प्रभारी चिकित्सक शेखर सिंह का कहना है कि दोनों महिला चिकित्सक अवकाश पर हैं, मरीजों की दिक्कत न हो, इसके लिए पीपीसी प्रभारी डॉ. चंदन प्रकाश से वार्ता की गई है। एक-दो दिन में वहां से महिला चिकित्सक को कुछ दिन के लिए शिफ्ट कराया जा रहा है।