हापुड़ में बारिश के बाद मौसम के बदलाव से वायरल के मामले बढ़ रहे हैं। बदलते मौसम से अस्पताल में सबसे अधिक मरीज सर्दी-जुकाम के लक्षण वाले पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। दिन में धूप और सुबह-शाम ठंड के चलते खानपान और दिनचर्या में लापरवाही बरतने से लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।
मौसम परिवर्तन के चलते अस्पताल में वायरल के मरीजों की ओपीडी संख्या बढ़ने लगी है। बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों एवं नवजात शिशुओं के बीमार होने से ओपीडी पर दबाव बढ़ गया है। इसमें सबसे अधिक मरीज खांसी, जुकाम, बुखार के हैं। गढ़ रोड स्थित सीएचसी में बृहस्पतिवार को सामान्य और बाल रोग चिकित्सा की ओपीडी में 400 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें से अधिकांश मरीजों में सर्दी, जुकाम, बुखार और गले में खराश जैसे लक्षण थे। परीक्षण के बाद 200 से अधिक मरीज वायरल से ग्रस्त पाए गए। बीते एक सप्ताह से ओपीडी में रोजाना करीब 200 मरीज बुखार से ग्रस्त मिले रहे हैं।
डॉ. अशरफ ने बताया कि मौसम में परिवर्तन हो रहा है। बीच-बीच में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश भी हुई है। दिन में धूप के बीच ठंडी हवाएं चल रही है। ऐसा मौसम बैक्टीरिया और वायरस के पनपने के लिए अनुकूल होता है।
उन्होंने बताया कि कई लोग अब गर्म कपड़े नहीं पहन रहे है। जबकि सुबह और शाम ठंड है। कुछ लोग दिन में फ्रिज के पानी का सेवन भी करने लगे हैं। लोगों ने शीतल पेय पदार्थ पीना और आईसक्रीम आदि भी खाना शुरू कर दिया है। बदलते मौसम में खानपान और दिनचर्या में लापरवाही के चलते लोग ऊपरी श्वसन तंत्र के संक्रमण की चपेट में आ जाते है।