हापुड़ में अब राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में बाजरा भी मिलेगा। राशन कार्ड धारकों को मार्च माह में नई व्यवस्था के तहत चावल और गेहूं के साथ बाजरा भी दिया जाएगा। जिले में करीब 2.33 लाख कार्डधारकों को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि, चावल की मात्रा को कम करके बाजरे को शामिल किया जाएगा। इस बदलाव के पीछे श्रीअन्न (Millets) को बढ़ावा देने के तौर पर देखा जा रहा है।
जिले में 8085 अंत्योदय कार्ड धारक हैं, जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अभी तक 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल प्रति कार्ड दिया जाता है। लेकिन फरवरी माह से चावल की मात्रा में कटौती कर 10 किलोग्राम बाजरा वितरित किया जाएगा। प्रत्येक अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलोग्राम गेहूं, 11 किलोग्राम चावल और 10 किलोग्राम बाजरा मिलेगा। इसके साथ ही जिलेभर में करीब दो लाख 15 हजार पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं, जिन्हें अभी तक दो किलो गेंहू व तीन किलो चावल प्रति यूनिट की दर से दिया जाता है। इस माह इन सभी कार्ड धारकों के चावल में भी कटौती कर दो किलो गेहूं, दो किलो बाजरा और एक किलो चावल दिया जाएगा।
जिला पूति अधिकारी राजेश पटेल ने बताया कि जिले की सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर वितरित होने वाले राशन के गेहूं, चावल और बाजरे का आवंटन हो गया है। शासन द्वारा जारी तिथि से दुकानों पर राशन का वितरण शुरू हो जाएगा। राशन वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, इसके लिए सभी डीलरों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।