हापुड़ में निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आरटीई का दूसरा चरण शुरू हो गया है। दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च तक चलेगी। छात्र 30 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। सात अप्रैल तक फार्मों का सत्यापन होगा। वहीं, आठ अप्रैल को लॉटरी के जरिए छात्रों का चयन होगा।
पहले चरण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इसमें 2900 छात्रों ने आवेदन किए थे। लेकिन 2196 आवेदन पात्र पाए गए थे, लॉटरी के जरिए इन छात्रों में से 907 का ही चयन हो सका था। जिन्हें चिन्हित कॉलेजों में प्रवेश दिलाया जा रहा है। इस बार भी आरटीई के चरण होंगे, दूसरा चरण अब शुरू हो गया था। इसके तहत छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 30 मार्च तक आवेदन के लिए पोर्टल खुला रहेगा। इसके बाद एक से सात अप्रैल तक बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी फार्मों का सत्यापन करेंगे। आठ को लॉटरी होगी, जिसके जरिए छात्रों का चयन होगा। इसमें चयनित छात्रों को 17 अप्रैल तक प्रवेश दिलाना होगा।
तीसरे चरण के आवेदन 15 अप्रैल से आठ मई तक होंगे, इसमें चयनित छात्रों को 23 मई तक एडमिशन दिलाया जाएगा। वहीं, चौथे चरण के आवेदन एक से 20 जून तक होंगे। इसमें चयनित छात्रों को सात जुलाई तक प्रवेश दिलाना होगा।
बीएसए रीतु तोमर- ने बताया की आरटीई का दूसरा चरण शुरू हो गया है, 30 मार्च तक छात्र आवेदन कर सकते हैं। लॉटरी के जरिए ही छात्रों का चयन किया जाएगा। नियत समय पर छात्रों को प्रवेश दिलाया जाएगा।