जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद लोगों की सुविधा को देखते हुए नई व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर रहा है। अब घर बैठे ऑनलाइन ही टैक्स जमा किया जा सकेगा जिससे लोगों को नगर पालिका परिषद पिलखुवा के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे।
पिलखुवा नगर पालिका परिषद के भवन, सीवर एवं जलकर उपभोक्ताओं को अब टैक्स जमा करने के लिए कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। पालिका ने अब सभी टैक्स को ऑनलाइन कर दिया है।
अधिशासी अधिकारी ने इंद्रपाल सिंह ने बताया कि अब शहर के लोगों को अपने गृह, सीवर एवं जलकर जमा कराने एवं किसी भी त्रुटि को सही कराने के लिए पालिका आने की जरूरत नहीं होगी। अब वह घर बैठे ऑनलाइन अपना टैक्स जमा कर सकेंगे। इसके अलावा नाम परिवर्तन भी ऑनलाइन किया जा सकेगा।
मंगलवार को अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में बैंक, आईटी सेल और पालिका के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें बाद पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने बताया कि इससे उपभोक्ताओं का समय बचेगा और नगर पालिका के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।