जनपद हापुड़ के पिलखुवा में कोचिंग सेंटर जाते समय युवती से गाली-गलौज करते हुए उसे पीटकर घायल करने का मामला सामने आया है। जिसमे मोहल्ला घास मंडी निवासी सलोनी कौशिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सलोनी कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 4 मार्च को सुबह करीब दस बजे कोचिंग सेंटर जा रही थी। रास्ते में एक युवक ने रोक बिना बात गाली-गलौज करते हुए अपनी महिला साथी समेत दो को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि तीनों ने उसे पीटकर घायल कर दिया।
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि युवती की तहरीर पर राजेश विशाल और युवती उमा के खिलाफ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।