जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में फाल्गुन माह की कांवड़ यात्रा को लेकर हाईवे पर रूट डायवर्जन कर दिया गया है। गंगा के पार ही जनपद अमरोहा में दिल्ली से मुरादाबाद लेन में कांवड़िये चलेंगे। वहीं, मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर वाहनों का संचालन होगा। भारी मालवाहक वाहन, रोडवेज और निजी बसें वैकल्पिक मार्गों से गुजारी जाएंगी। यह डायवर्जन नौ मार्च की शाम छह बजे तक लागू रहेगा।
आठ मार्च को महाशिवरात्रि है। क्षेत्र में कांवडियों का हरिद्वार से जल लेकर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। जिसे देखते हुए पुलिस ने हाईवे को रूट डायवर्जन कर दिया गया है, वहीं जनपद अमरोहा में हाईवे को वन-वे कर लिया गया है। बुधवार से कांवड़ियों की संख्या और अधिक बढ़ जाएगी। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि हाईवे पर रूट डायवर्जन कर दिया गया है।
जनपद अमरोहा सीमा में मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर वाहन का संचालन रहेगा। जबकि गंगा पार अमरोहा जनपद में हाईवे को वन वे कर दिया गया। ट्रक, डीसीएम, कैंटर, प्राइवेट बस व भारी वाहनों को हाईवे पर आने से रोका जाएगा। सभी वाहन वैकल्पिक मार्गों से गुजरेंगे।