जनपद हापुड़ के पिलखुवा में भारत टैक्स 2024 मेले से पिलखुवा के हैंडलूम ने अभी अपनी अलग पहचान बनाई है। दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत टैक्स मेला लगा था, जिसमें विदेशों के व्यापारी शामिल हुए। मेले से व्यापारियों को करोड़ों रूपये के ऑर्डर मिले हैं। आर्डर को समय से पहुंचाने के लिए मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं।
उद्योग एवं कारोबार को बढ़ा देने के लिए भारत में पहली बार दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में चार दिवसीय कपड़ा मेले का आयोजन हुआ। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेले का उद्घाटन किया था और यह 29 फरवरी तक चला था। इसमें देश भर के तीन हजार कपड़ा कारोबारियों ने दुकान (स्टॉल) लगाई। जिसमें उत्तर-प्रदेश से 46, और पिलखुवा से तीन एवं हापुड़ के दो उद्यमियों ने दुकानें लगाई।
भारत टेक्सटाइल मिल संचालक अर्जुन सिंघल ने बताया कि भारत में पहली बार मेले का आयोजन हुआ है। यह मेला केबल उद्यमियों के लिए था। इसमें देश भर के तीन हजार और हापुड़ जिले से पांच कपड़ा कारोबारियों ने स्टॉल लगाई। जिसमें विदेशों के व्यापारी शामिल हुए। इस मेला से दुबई, यूरोप, इराक, अमेरिका समेत अन्य जगहों से करोड़ों रुपये के ऑर्डर मिले हैं। आर्डर को समय से पहुंचाने के लिए मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं।
हापुड़-पिलखुवा से इनकी लगी दुकानें दिल्ली में लगे भारत टैक्स 2024 मेले में भारत टेक्सटाइल मिल पिलखुवा, दर्श कॉटर हाउस पिलखुवा, राज एक्सपोर्ट पिलखुवा, आरकेबी टॉवल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी हापुड़, आरकेबी टेक्सटाइल हापुड़ ने दुकानें लगाईं।