जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद 25 लाख रुपये से शहर के तीन प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प करेगी। ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश की सरकार हमेशा शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास करती रहती है। इसी क्रम में पिलखुवा नगर पालिका परिषद 25 लाख रुपये खर्च करेगी। पिलखुवा में रेलवे रोड मंडी तिराहा, मोहल्ला गढ़ी और अशोक नगर में प्राथमिक विद्यालय हैं। जिनका का कायाकल्प होगा।
पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। विद्यालयों की मरम्मत, दिव्यांग छात्रों के लिए शौचायल, साफ-सफाई, रंगाई-पुताई समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तीनों विद्यालयों के जीर्णोद्धार पर पालिका द्वारा करीब 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए नगर पालिका के निर्माण विभाग ने तैयारी करनी शुरू कर दी है।