जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आरडीएसएस योजना के तहत सात करोड़ से नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। नया फीडर बनने और जर्जर तार बदलने से उपभोक्ताओं को अघोषित विद्युत कटौती से भी निजात मिल सकेगी। विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने आंबेडकर चौपला के निकट योजना के तहत होने वाले कार्यों का शुभारंभ किया।
ऊर्जा निगम के अधिकारियों और विधायक की मौजूदगी में विधिवत मंत्रोच्चारण और पूजन के बाद आरडीएसएस योजना के तहत होने वाले कार्यों का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर ऊर्जा निगम के एक्सईएन आनंद गौतम ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना से आगामी गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति सुधारने, ओवरलोडिंग, ट्रिपिंग समेत अन्य परेशानियों से निजात मिल सकेगी।
इसमें नए खंभे लगाए जाने के साथ ही जर्जर तारों को बदवाने, ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने, बिजली चोरी रोकने के लिए एबीसी केबिल बिछाने का काम किया जाना है। जिसके बाद उपभोक्ताओं को अघोषित विद्युत कटौती से भी निजात मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि गढ़ टाउन के लिए एक नया फीडर भी बनाया जाएगा।
एक्सईएन ने बताया कि गढ़ विद्युत उपकेंद्र को योजना के तहत सात करोड़ रुपये मिले हैं। जिससे बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। अभी तक हाईवे किनारे बनाए गए उपकेंद्र पर अभी तक तीन फीडर हैं, जिसमें ब्रजघाट, चौपला और टाउन फीडर शामिल हैं। लोड कम करने के लिए गढ़ टाउन के लिए एक नया फीडर भी बनाया जाना इस योजना के तहत प्रस्तावित हैं।