हापुड़ शहर के पार्कों की हालत जर्जर हालत में है। इनकी हालत ऐसे क्षेत्रों में भी हैं, जहां आबादी बढ़ रही है। दिल्ली रोड स्थित अपना घर कालोनी और प्रीत विहार कॉलोनी का भी यही हाल है। यहां पाकों में झूले टूटे हुए हैं, गेट तक नहीं लगे है। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है, हाल यह है कि लोग सड़कों पर ही टहलने को मजबूर हैं।
नगर पालिका और हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण का विकास पर जोर है। नई कालोनियों में हर सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन पार्कों की दशा सुधारने पर ध्यान नहीं है। एक बार जो काम करा दिया गया, उसके बाद मरम्मत और रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया गया। पार्कों में वर्षों पहले बैंच लगवाई गई, कुछ में ओपन जिम और झूले भी लगवाए गए। लाखों रुपये खर्च करने के बाद रखरखाव में लापरवाही हुई।
अपना घर कॉलोनी और प्रीत विहार – नई विकसित कॉलोनियां हैं, लेकिन यहां पार्कों की दशा ठीक नहीं है। अधिकतर पार्कों के सैर करने के ट्रैक टूट गए और बच्चे के झूलों का भी कुछ पता नहीं है। पार्कों में साफ सफाई की भी कुछ व्यवस्था नहीं है। लोगों का कहना है कि शुरूआत में इन पार्को में साफ-सफाई खुद लोगों ने की, लेकिन जैसे जैसे पार्कों की स्थिति खराब होने लगी लोगों ने भी इनसे पल्ला झाड़ लिया। जिसके कारण अब पार्क बदहाल हो गए हैं।
लोगों का कहना है कि पार्कों की सफाई न होने के कारण यहां झाड़ियां उग गई हैं। शहर के पार्कों की देखरेख को लेकर लंबे समय से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थिति यह है कि पार्क का मेंटेनेंस कराना तो दूर यह नियमित साफ-सफाई तक नहीं कराई जा रही है। नगर पालिका की लापरवाही के कारण शहर के अधिकांश पार्क बदहाल हैं। इस वजह से पार्क अपनी सुंदरता खोते जा रहे हैं।
ईओ/एसडीएम मनोज कुमार- ने बताया की शहर के पार्कों की स्थिति को ठीक कराने के हर संभव प्रयास कराए जाएंगे। जल्दी ही इन पर कार्य शुरू कराया जाएगा। लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।