हापुड़ में ट्रांसपोर्टनगर को विकसित करने के लिए हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बिजली आपूर्ति बेहतर करने के लिए योजना तैयार की है। टीपी नगर में एक करोड़ रुपए की लागत से अलग फीडर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए बजट भी स्वीकृत हो गया है। इस फीडर को आनंद विहार स्थित 220 केवीए बिजली घर से जोड़ा जाएगा जिससे उद्योगों के अलावा ट्रांसपोर्ट नगर की दुकान और गोदाम को बेहतर विद्युत आपूर्ति मिल सके।
प्राधिकरण ने 2015 में ट्रांसपोर्टनगर को स्थापित किया था। जिसके बाद यहां दुकानें, कार्यालय, गोदाम आवंटित किए गए थे। जिनमें गोदाम के 98 भूखंड, 426 अन्य भूखंड आदि शामिल थे। लेकिन सुविधाओं के अभाव में ट्रांसपोर्टर यहां शिफ्ट नहीं हो पा रहे हैं। जिसके कारण यह क्षेत्र वीरान पड़ा हुआ है। हालांकि, पिछले दो-तीन सालों से इस क्षेत्र को आबाद करने के लिए प्राधिकरण और जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।
सबसे बड़ी समस्या यहां निर्बाध बिजली आपूर्ति की थी। इसके निस्तारण के लिए प्राधिकरण ने अलग फीडर बनाने का निर्णय लिया है। प्राधिकरण ने इसके लिए एक करोड़ का बजट तैयार किया है। इसका टेंडर भी जारी कर दिया गया है। करीब डेढ़ किलोमीटर की लाइन यहां खींची जाएगी और इसके बाद इसे 220 केवीए बिजलीघर से जोड़ा जाएगा। एचपीडीए के अधिशासी अभियंता तेजवीर सिंह ने बताया कि यह कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।