हापुड़ में आनंद विहार से निर्गत इमटौरी फीडर और उपैड़ा बिजलीघर शुक्रवार सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेंगे। जिसके कारण 20 से अधिक गांव, मोहल्लों की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्रों की सप्लाई भी बाधित रहेगी। ऐसे में लोग पहले ही जरूरी कार्य निपटा लें।
उपखंड अधिकारी द्वितीय उमाकांत शर्मा ने बताया कि आनंद विहार से निर्गत 11केवी इमटौरी पोषक की सप्लाई सुबह दस से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। जिसके कारण आनंद विहार, रामगढ़ी, शिवगढ़ी, रफीकनगर, मजीदपुरा, बुलंदशहर रोड, सामिया, आशियाना कॉलोनी, रघुनाथपुर, चंदपुरा, पूठा हुसैनपुर, रामपुर की सप्लाई बाधित रहेगी।
वहीं, गंगा एक्सप्रेसवे पर 220 केवी सिंभावली से पोषित 33 केवी पोषक को भूमिगत किए जाने के कारण उपैड़ा बिजलीघरी सुबह दस से शाम छह बजे तक बंद रहेगा। इससे जुड़े करीब 12 गांवों की सप्लाई प्रभावित रहेगी। जिस कारण सेवाएं बाधित रहेगी। इसलिए बिजली से संबंधित अपने जरूरी काम निर्धारित समय से पहले निपटा लें। ताकि कोई परेशानी नहीं हो।