जनपद हापुड़ के सरकारी अस्पतालों में अब तीन अल्ट्रासाउंड मशीनों से मरीजों की जांच होगी। जिला अस्पताल के लिए मशीन आवंटित हो गई है। धौलाना सीएचसी में मशीन अगले महीने आएगी। एक्सरे मशीन भी हापुड़ के लिए स्वीकृत हो गई हैं। ऐसे में मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।
हापुड़ को 12 साल पहले जिला बनाया गया था, इसके बाद से सिर्फ सीएचसी हापुड़ में ही एक अल्ट्रासाउंड मशीन चल रही है। टेक्नीशियनों की कमी के कारण एक्सरे मशीनें भी शोपीस बनी हुई हैं। लंबे समय से हापुड़ में दो रेडियोलॉजिस्ट हैं, लेकिन अल्ट्रासाउंड मशीन एक होने के कारण क्षमता के अनुसार अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाते।
एक अल्ट्रासाउंड मशीन होने के कारण क्षमता के अनुसार अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाते थे, लेकिन लगातार पत्राचारों के बाद अब जिला अस्पताल के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन आवंटित हो गई है, जिसे जल्द ही स्टॉल कराया जाएगा। जिससे मरीजों की समस्या दूर होगी, बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा धौलाना सीएचसी के लिए भी एक अल्ट्रासाउंड और एक एक्सरे मशीन की स्वीकृति मिल चुकी है। विभाग में टेक्नीशियनों की कमी है, जिस कारण जिला अस्पताल में लगी मशीन शोपीस बनी है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जिले के मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। तीन अल्ट्रासाउंड और दो एक्सरे मशीन जल्द ही अस्पतालों में लगाई जाएंगी। सीएचसी हापुड़ में नई मशीन से ही कार्य कराया जा रहा है।