हापुड़ में अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद रामलला के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में भी भीड़ के चलते वेटिंग चल रही है। 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में होने वाली भीड़ को देखते हुए, हापुड़ रोडवेज डिपो द्वारा अयोध्या दर्शन के लिए रोजाना एक बस का संचालन किया जाएगा।
500 सालों का वो इंजतार…और आस….जो हर एक राम भक्त के मन में बरसों से थी, वो अब पूरी हो गई है। रामनगरी अयोध्या में रामलला के विराजमान होने पर हर इंसान खुशी से झूम उठा था। अयोध्या में रामलला विराजमान हो चुके है। दिव्य और भव्य मंदिर में मनमोहक तस्वीरों ने लोगों का दिल जीत लिया।
जनवरी माह में अयोध्या में राललला प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही श्रद्धालु श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या के लिए रवाना हो रहे है। इसके लिए रोडवेज डिपो द्वारा एक बस का संचालन भी शुरू किया गय था। लेकिन फरवरी माह में हिंदू संगठनों और भाजपाइयों द्वारा श्रद्धालुओं को रामलला दर्शन कराने के लिए बसों का संचालन शुरू किया गया था। लेकिन अब फिर से अयोध्या के लिए रोडवेज बस का संचालन शुरू होगा।