हापुड़ में पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त आज किसानों के बैंक खाते में आएगी। बुधवार को डीबीटी के माध्यम से के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपये पहुंचेंगे। चारों ब्लॉकों में कृषक गोष्ठी होगी, जिसमें वैज्ञानिक किसानों को जागरूक करेंगे। साथ ही पीएम मोदी का कार्यक्रम भी दिखाया जाएगा।
वर्ष 2019 से योजना की शुरूआत की गई थी। सालभर में किसानों को तीन किस्त में दो दो हजार कर कुल छह हजार रुपये दिए जाते हैं। साल दर साल योजना में नए किसान जुड़ रहे हैं। जिनके खातों में त्रुटि है या ई केवाईसी नहीं कराई है उन्हें भी योजना से अब जोड़ा जा रहा है। बहरहाल, 16वीं किस्त के लिए अब तक जिले के 92 हजार किसानों का डाटा पोर्टल पर चढ़ चुका है।
जिले के 92 हजार किसानों के खातों में डीबीटी के जरिए बुधवार को पैसा पहुंचेंगे। इसके अलावा कुछ और किसान भी 16वीं किस्त से जुड़ सकते हैं, जिनका डाटा शासन से भी भेजा जाएगा। इसी क्रम में हापुड़, धौलाना, सिंभावली और गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक में कृषक गोष्ठी होंगी। जिनमें किसानों को जायद फसल, प्राकृतिक खेती की जानकारी दी जाएगी। साथ ही एलईडी पर प्रपीएम मोदी का कार्यक्रम भी किसानों को दिखाया जाएगा।