हापुड़ में जल निगम द्वारा अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से शहर की पेयजल व्यवस्था में सुधार होगा। 41 वार्डों में पेयजल व्यवस्था सुधारी जाएगी, शहरवासियों को राहत मिलेगी। इसमें अमृत योजना-2 के अंतर्गत दो ओवरहेड वाटर टैंक का होगा निर्माण कार्य कराया जाएगा, 19 नलकूप भी बनेंगे। साथ ही नई पेयजल पाइप लाइन भी बिछेगी। दो चरणों में कार्य कराया जाएगा, पहले चरण में 12 वार्डों में करीब 129 किलोमीटर लंबी पेजयल पाइप लाइन बिछेगी। इसके लिए जल निगम द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है।
शहर में जलापूर्ति की समस्या किसी से छिपी नहीं हैं। कभी गंदे पानी के कारण तो कभी जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए जल निगम शहर की पेजयल व्यवस्था दुरुस्त करने जा रही है। इसके लिए शहर में दो स्थानों पर औवरहेड वाटर टैंक का निर्माण कराया जाएगा और 18 नलकूप लगेंगे। चमरी, इंद्रलोक, अपनाघर कॉलोनी, संजय बिहार, सर्वोदय नगर, शास्त्री नगर और शिवगढ़ी में 10 नलकूप लगाने के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। शेष स्थानों पर भी जमीन की तलाश की जा रही है।
जल निगम अधिशासी अभियंता विशाल रुहेला- ने बताया की अमृत योजना 2.0 के तहत शहर की पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए दो चरणों में कार्य किया जाएगा। पहले चरण में शहर के 12 वार्डों में कार्य कराने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है, जिसे पूर्ण कर इस सप्ताह ही शासन को भेज दिया जाएगा। अगले माह दूसरे चरण में होने वाले कार्य का सर्वे कराकर डीपीआर तैयार की जाएगी।