हापुड़। आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 15 तरह के पहचान पत्रों की सूची जारी की है। अब मतदाताओं के मन में मतदाता पहचान पत्र को लेकर कोई संकोच नहीं होगा।
सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण त्यागी ने बताया कि कई बार मतदाताओं के मन में मतदाता पहचान पत्र को लेकर संकोच रहता है। जिससे मतदान के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में मतदाताओं के इस भ्रम को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने 15 तरह के पहचान पत्रों की सूची जारी कर दी है। इन 15 तरह के पहचान पत्रों में किसी एक भी पहचान पत्र को दिखाकर मतदाता अपना वोट डाल सकेंगा।
उन्होंने बताया कि इसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्टस, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त पहचान पत्र,
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक व पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, स्वतंत्रता सैनानी पहचान पत्र, फोटोयुक्त शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड आदि पहचान पत्रों की सूची जारी की हैं।
इन सभी पहचान पत्रों की सूची जारी होने के बाद अब मतदाताओं के मन में मतदाता पहचान पत्र को लेकर कोई संकोच नहीं होगा।