जनपद हापुड़ के पिलखुवा में मौसम के करवट बदलते ही वायरल से ग्रस्त मरीजों की सख्या बढ़ गई है। वायरल बुखार मरीज को एक सप्ताह तक जकड़े रखता है। उसके बाद शरीर में कमजोरी बढ़ जाती है और मरीजों को परेशानी होने लगती हैं। वायरल से ग्रसित मरीज करीब एक माह में सामान्य हो पता है। इसी के चलते चिकित्सक लोगों को बचाव के साथ खान-पान की व्यवस्था बेहतर रखने की सलाह दे रहे हैं।
सीएचसी में दवा लेने वाले के लिए सुबह से ही ओपीडी कक्ष के बाहर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। अस्पताल की ओपीडी 250 के पार पहुंच गई है। रोजाना 30 से 35 मरीज वायरल बुखार से ग्रस्त अस्पताल दवा लेने पहुंचते हैं। दिन में गर्मी और सुबह-शाम सर्दी होने के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा लोगों को वायरल बुखार जकड़ रहा है। चिकित्सक मरीज के खून की जांच कराने के उपरांत दवा देने के साथ उसे बचाव के उपाय और खान पान का ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।
एसएचसी प्रभारी डॉ. शेखर सिंह का कहना है कि मौसम में बदलाव और लोगों की लापरवाही के कारण वायरल ग्रसित मरीज की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल में रोजना 30 से 35 मरीज वायरल बुखार से ग्रस्त दवा लेने आते हैं। जिनकी चिकित्सकीय जांच करने के उपरांत दवा देकर खान पान का ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।