हापुड़ में हापुड बस अड्डे से रोजाना 112 बसों का संचालन होता हैं। वहीं गर्मी का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों की प्यास भी बढ़ने लगी है। रोडवेज डिपो में यात्री और कर्मचारी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। डिपो में पानी की व्यवस्था न होने से बोतलबंद पानी खरीदकर यात्री प्यास बुझा रहे हैं।
मेरठ रोड स्थित रोडवेज डिपो में वर्कशॉप और बस अड्डा भी संचलित है। यहां से रोजाना लखनऊ, हरिद्वार, नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर 112 बसों का संचालन होता है। डिपो सेकिठौर और मोदीनगर मार्ग के सबसे अधिक यात्रियों का आवागमन होता है। बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने के बाद परीक्षार्थियों की संख्या भी बढ़ी है। लेकिन पिछले कई दिनों से रोडवेज डिपो में पानी की किल्लत के कारण यात्रियों के साथ ही डिपो में तैनात कर्मचारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मौसम में बदलाव के साथ ही गर्मी का असर बढ़ने से लोगों का गला सूखने लगा है। रोडवेज डिपो में पानी की व्यवस्था न होने के कारण लोग बाहर से पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। ऐसे में प्यास बुझाने के लिए यात्री और कर्मचारी बाहर से बोतलबंद पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि मरम्मत कार्य के चलते पानी की दिक्कत चल रही है। जल्द ही समस्या का समाधान कराकर राहत दिला दी जाएगी।