हापुड़ में रोडवेज बसों से दिल्ली-नोएडा व गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बसों की किल्लत के कारण मारामारी की स्थिति रहती है। समय पर पहुंचने के लिए यात्रियों को ऑटो या डग्गामार वाहनों से सफर करना पड़ता है। डग्गामार वाहन भी यात्रियों की जान जोखिम में डालकर सफर करा रहे हैं और अधिक किराया भी वसूल रहे हैं।
नगर से प्रतिदिन हजारों लोग दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, साहिबाबाद तक नौकरी, पढ़ाई समेत अन्य कार्यों से रोडवेज बसों में सफर करते हैं। रोड़वेज बसों की कमी के कारण डग्गामार वाहन व ऑटो की चांदी रहती है।
हापुड़ से गाजियाबाद तक ऑटो और डग्गामार वाहन चल रहे है। रोडवेज बस न मिलने पर लोग डग्गामार वाहन, प्राइवेट बस व ऑटो में जान जोखिम में डालकर सफर करते, और अधिक किराया भी देते हैं। वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इन वाहनों का संचालन पक्का बाग चौराहा, नेहरू चौक, तहसील चौराहा, मेरठ तिराहे से हो रहा है।
रोडवेज के एआरएम रणजीत सिंह का कहना है कि संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। इन मार्गों पर बसों की संख्या बढ़ाकर परेशानी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।