हापुड़ जिले के 43 केंद्रों पर यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं की परीक्षा में बृहस्पतिवार को दो पालियों में 28638 छात्रों ने परीक्षा दी, 930 छात्र अनुपस्थित रहे। मेरठ से उड़न दस्ते के साथ उप निरीक्षक संस्कृत पाठशाला ने केंद्रों का निरीक्षण किया। दोनों ही पालियों की परीक्षा नकलविहीन हुई। डीआईओएस समेत सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों ने भी निगरानी की। दोनों ही कक्षाओं का पेपर आसान रहा।
पहले दिन की बोर्ड परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रथम पाली में दसवीं के हिंदी और इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पाली में 12वीं के छात्रों ने हिंदी विषय की परीक्षा दी। दसवीं में पंजीकृत 15997 छात्रों में से 15464 छात्रों ने परीक्षा दी, 533 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं, 12वीं में पंजीकृत 13571 छात्रों में से 13174 उपस्थित रहे, 397 ने परीक्षा छोड़ दी। मेरठ से आए उड़न दस्ते के अलावा डीआईओएस तथा आला अधिकारियों ने विद्यालयों में कक्षवार निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरा कक्ष, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक को देखा। केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
डीआईओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में अधिकारियों ने ऑनलाइन की परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। नकलविहीन परीक्षा संपन्न हुई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे, केंद्रों के बाहर सुरक्षा बल रहा, छात्रों की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया। दोनों की परीक्षाओं में हिंदी विषय का पेपर आसान रहा, छात्रों को हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। जिसे देख छात्रों के चेहरे खिल उठे।
डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि पहले दिन की बोर्ड परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक हुई है। सभी केंद्रों का कंट्रोल रूम से भी जायजा लिया गया। छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की परेशानी नहीं हुई, लगातार विद्यालयों का निरीक्षण भी किया गया।