जनपद हापुड़ के सिंभावली में चलती कार पर युवाओं का स्टंट करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्टंट करते हुए युवा हुड़दंग मचा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने मामले की जानकारी होने से इन्कार किया है।
पुलिस की बार-बार अपील के बाद भी युवा वाहनों पर स्टंट करने से बाज नहीं रहे हैं। बुधवार को भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो मे एक लग्जरी कार की छत पर बैठे तीन युवक हुड़दंग करते दिख रहे हैं। उन्हें हादसे का बिल्कुल डर नहीं है। कार में तेज आवाज में गाने चल रहे हैं।
बताया गया है कि युवक किसी शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वीडियो सिंभावली क्षेत्र का बताया गया है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मामले की जानकारी कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।